Ayodhya

गड्ढा खोदने के विवाद में शिकायतकर्ता पर दबंगों का जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

 

अंबेडकरनगर। नाली के सामने गड्ढा खोदने की शिकायत को लेकर तीन महिला पुरुष दबंगों ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया। बेलचा से की गई वार उसके आंख पर लग गई। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।इस दौरान विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना मालीपुर थाना के सुरहरपुर बाजार में रविवार को घटित हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर खुर्द सुरहुरपुर बाजार निवासी दुकानदार रमेश कुमार और प्रधान की सास आपस में बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान रमेश ने सरकारी नाली के बगल गड्ढा खोदे जाने की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि गड्ढा होने से वाहन आदि ले जाने में दिक्कत हो रही है। शिकायत को संज्ञान लेकर प्रधान के घर की वरिष्ठ महिला विपक्षी को बुलाकर समझाने बुझाने लगी। इसी दौरान विपक्षी राम जियावन पुत्र मुन्नीलाल, रेखा पत्नी राम जियावन, मूलचंद पुत्र सीताराम वाद विवाद करने लगे और गड्ढा नहीं पाटने पर अड़ गए। वाद विवाद के बीच उक्त तीनों रमेश की पिटाई शुरू कर दिया। किसी ने बेलचा से उसके आंख में मार दी। आंख में चोट लगते ही पीड़ित रमेश बेहोश होकर गीत पड़ा। परिजन उसे जलालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घंटों बाद उसे होश आया। पीड़ित रमेश की तहरीर पर उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!