खेत से वापस लौट रहे किसान को दबंग ने पीटकर किया अधमरा

-
खेत से वापस लौट रहे किसान को दबंग ने पीटकर किया अधमरा
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंग ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सभाजीत पुत्र धर्मराज अशरफपुर किछौछा ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो वह अपने खेत की सिचाई करके घर लोट रहा था रास्ते में उनके भाई के दुकान के सामने मुन्ना पुत्र स्व. नसीम खाँ के द्वारा जो कि अपने बाइक पर सवार था अचानक जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगा ठीक उसके पश्चात अपनी बाइक से टक्कर मारा था विरोध करने पर मोटर साइकिल में रखा लाठी निकालकर मारने लगा हल्ला गुहार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए उसी डर से धमकियाँ दते हुए मोटर साइकिल से भाग गया। उसकी धमकियों से वह काफी डरा सहमा हुआ है। जिसको गम्भीर चोटो भी आई है। बताया कि हमारे घर में बेटियाँ भी है जो की काफी डरी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।