खेत से लौट रहे युवक की पिटाई, आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। खेत से वापस लौट रहे युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण बसखारी थाना के बढ़ियानी खुर्द गांव की है। गांव निवासी पीड़ित आदर्श मिश्र पुत्र राम पारखत मिश्र ने बसखारी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते तीन जनवरी सुबह 9.15 बजे खेत से वापस लौट रहा था। इसी दौरान पहले से गोलबंद होकर खड़े प्रिंस पुत्र शमशेर मनीष पुत्र इंद्रपाल और आयुष गौड़ पुत्र शैलेन्द्र अचानक हमलावर हो गए और लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। पीड़ित तीनों के चंगुल से किसी तरह भाग कर घर पहुंचा। जान बचाने के लिए घर में घुस गया किन्तु उक्त दबंग घर से घुस गए और मारपीट की।इन तीनों के आतंक से परिवार इतना डर गया जिससे पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।पिता की लखनऊ से लौटने के बाद बसखारी पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।