खेत की खुदाई के दौरान दबंगों का हमला, घायल बेटे की तहरीर पर मुकदमा
अंबेडकरनगर। खेत की जबरदस्ती कुदाल से खुदाई कर रहे दबंगों ने पिता के ऊपर कुदाल से हमला कर दिया। हमले से पिता का पैर कट गया। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर दो के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना अहिरौली थाना के बिकवा जीतपुर गांव में घटित हुई। गांव निवासी कौशल कुमार पाण्डेय पुत्र राम भवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खेत में पट्टीदार उमेश और राजेश पुत्रगण राम कृष्ण कुदाल से खुदाई कर रहे थे। जानकारी होने पर पिता राम भवन पहुंचे और कुदाल से गुड़ाई को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया। नाराज उक्त दोनों लोगों ने कुदाल से वार कर दिया। वार से पैर कट गया। हल्ला-गुहार पर जब तक अन्य लोग बीच बचाव को पहुंचते दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित पुत्र की तहरीर पर उक्त दोनों के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।