खाद के लिए किसान लग रहे हैं सरकारी केंद्रों का चक्कर
अंबेडकरनगर। गेहूं की बुआई का मध्य समय होने से बसखारी विकास खंड के 69 ग्राम पंचायत के किसान डीएपी खाद के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। केन्द्र प्रभारी ने डिमांड भेजने की बात कह कर अपना पहला झड़ रहे हैं। बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति बसखारी (बी फैक्स नंबर एक) केंद्र पर 71.760 एमटी यूरिया और 30 एमटी एनपीके तथा 28.350 एमटी डीएपी आई थी। मौजूदा समय में 128 बोरी यूरिया बची है केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 400 बोरी डीएपी और 500 बोरी यूरिया की डिमांड की गई है। जो 2 दिन में आ जाएगी। बसखारी संघ की केंद्र प्रभारी नीलम गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में 696 बोरी यूरिया,63 बोरी मिक्चर एवं 127 बोरी डीएपी बची है बताया गया कि 300 बोरी डीएपी की डिमांड की गई है। बसखारी ब्लॉक के कमोबेश बसखारी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सदन समितियां का यही हाल है।