Ayodhya

खाद्यान्न चोरी में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई जेल की राह

 

टांडा,अंबेडकरनगर। आढ़त की दुकान पर ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी अनाज बोरी की रस्सी काटकर 20 बोरी अनाज अज्ञात चोर द्वारा गायब कर देने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तो को ब्राहिमपुर कुसुमा से धौरहरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से 11 बोरी चावल तथा 9 बोरी सरसो बरामद कर लिया है एवं घटना को अंजाम देने प्रयोग किये गये वाहन को बरामद किया है अभियुक्तो को न्यायालय चलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार व जय प्रकाश यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल अवधनारायण यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, कांस्टेबल सुनील कुमार मौर्य, कांस्टेबल विशाल पटेल के द्वारा ब्राहिमपुर कसुमा से धौरहरा जाने वाले मार्ग से अनाज की बोरी गायब करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्तगणो अंकुश श्रीवास्तव उर्फ टोनी पुत्र गिरजेश श्रीवास्तव नि. धौरहरा थाना टाण्डा,शिवा पुत्र राम अधार निवासी खेतापुर थाना टाण्डा, अभिषेक पुत्र भरतलाल निवासी मौख रामपुर मंगुरा डिला, थाना सम्मनपुर को मय बरामदशुदा चोरी के 11 अदद बोरा चावल व 9 अदद प्लास्टिक बोरी सरसो मय घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन यूपी-45-टी-7195 के साथ शाम ब्राहिमपुरकुसुमा से धौरहरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अंकुश श्रीवास्तव उर्फ टोनी से पूछने पर बताये कि साहब मैं दंबग डीजे के यहां पर काम करता था अभिषेक पुत्र भरतलाल व शिवा भी वही पर काम करते थे। दंबग डीजे की दुकान के पास ही बृजेश जायसवाल की गल्ले की आढत थी। वो रोज गल्ला खरीद कर शाम के समय ट्रेक्टर पर लाद कर उसे गौरा वाले गोदाम के पास बाहर खड़ा कर देते थे। 18 मार्च को भी उन्होने अनाज ट्रैक्टर मे लाद कर गौरा वाले गोदाम के पास खड़ा कर दिया। हम लोगो ने मौका पाया और मैने अभिषेक पुत्र भरतलाल व शिवा के साथ मिलकर गौरा वाले उनके गोदाम के बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्राली की रस्सी काटकर उस पर लदी हुई बोरियो मे से 20 बोरी उतार कर पिकप वाहन-यूपी-45-टी-7195 पर लाद कर चोरी कर लिये। साहब पिकप गाड़ी छोटेलाल वर्मा पुत्र राम अजोर वर्मा निवासी औलियापुर राबीबहाउद्दीनपुर अकबरपुर की है जिसे मै किराये पर चलाता हूं. रात हम लोग उस अनाज को बेचने के लिए बाहर जा रहे थे कि रास्ते मे गाड़ी खराब हो गयी और आप लोगो ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक अनुरूद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो का न्यायालय चलान कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!