Ayodhya

खड़न्जा उखाड़ चोरी के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। खड़ंजे को उखाड़कर उन ईंटों से घर बनवाने, रास्ते पर दीवार खडी करने तथा प्रधान द्वारा मंगवाई गई नई ईंटो की चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। मामला कटका थाना क्षेत्र के गांव रतना भूमिहोर का पूरा का है। उक्त गांव निवासी हीरालाल प्रजापति,अभिमन्यु, वीरेंद्र सहित दर्जनों लोगों ने ग्राम प्रधान अशोक यादव के नेतृत्व में जलालपुर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही संतप्रसाद आजमगढ़ जिले के तहसील निजामाबाद अंतर्गत मिर्जापुर ब्लाक में एडीओ एजी पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए दबंगई तथा सरकारी पहुंच के दम पर वर्षों से चले आ रहे रास्ते के खड़ंजे को उखाड़ दिया गया और रास्ते पर कब्जा करते दीवार खड़ी कर ली है। खड़ंजे से निकाली गई ईंट से अपने घर के पास के जमीन पर जानवरों के लिए आश्रय बनवा लिया है। बीते दिनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिल खड़ंजा उखाड़ने की शिकायत किया जिसपर प्रधान द्वारा किसी प्रकार की कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उक्त रास्ते पर पुनः खड़ंजा लगवाने हेतु ईंट गिरवाई गई लेकिन बेखौफ एडीओ एजी ने दबंगई करते हुए सरकारी धन से गिराए गए ईंट को भी अपने घर उठावा ले जाने का प्रयास किया। खड़ंजे हेतु लाये गये ईंटों की चोरी का प्रयास करने पर ग्रामीणों ने कटका थाना में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उक्त एडीओ एजी ईंट को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। इस सम्बन्ध में कटका थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी संग मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में रास्ते पर खड़ंजा लगवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसका अनुपालन किया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!