क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 18 करोड़ 38 लाख के विकास का बजट पास

अंबेडकरनगर।विकास खंड भियांव क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक में 18 करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मौजूद बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए नाली खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड समेत अन्य प्रस्ताव दिया। बैठक में 50 क्षेत्र पंचायत सदस्य और लगभग 70 ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सांसद प्रतिनिधि प्रवीण यादव उर्फ दादु यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी अंजली भारती बैठक में भाग लिया।बैठक में सड़क निर्माण नाली निर्माण पेयजल आपूर्ति शिक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और उनके जल्द समाधान की मांग की। खंड विकास अधिकारी अंजली भारती ने बताया कि पारित प्रस्ताव को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। टेंडर प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी। बैठक में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की गई।