Ayodhya

क्षेत्राधिकारी ने ग्राहकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों का निरीक्षण किया

  • क्षेत्राधिकारी ने ग्राहकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों का निरीक्षण किया

जलालपुर, अंबेडकर नगर। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तथा बैंक ग्राहकों सुरक्षा का एहसास करवाने हेतु क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य द्वारा मालीपुर थाना क्षेत्र में जाकर विभिन्न बैंकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी व गरुण वाहनी टीम के साथ अचौक निरीक्षण में निकले क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य मालीपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने से बैंक में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मची रही तथा किसी अनहोनी की आशंका चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने बैंक और ग्राहकों के जान माल की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की । बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक के अंदर और बाहर संदिग्ध दिख रहे लोगों से भी पूछताछ की गयी तथा बैंक आने का कारण जाना गया।असंतोषजनक जवाब देने वालो तथा बिना काम के बैंक में मौजूद लोगों को फटकार भी लगाई गयी। बैंक की सुरक्षा में लगे गार्ड को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्राधिकारी द्वारा बैंक में आए ग्राहकों के वाहनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में गरुड़ वाहिनी द्वारा मालीपुर बाजार के बैंक आफ बडौदा पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चले इस अभियान से जहाँ बैंक में उपस्थित ग्राहकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने का प्रयास किया गया वहीं असामाजिक तत्वों को सांकेतिक चेतावनी देते हुए अवांछनीय गतिविधियों से दूर रहने का सन्देश दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!