कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कार्यशाला आयोजित
अंबेडकरनगर। कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मिशन मोड़ में प्रारम्भ किया गया है। इस योजना की लांचिंग मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा यूपी दिवस के शुभ अवसर पर किया जा रहा है। योजनान्तर्गत युवाओं एवं जन-मानस को अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने एवं उनकी हैंडहोल्डिंग कराये जाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जनपद में समाधान समिति संस्था के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में सीएम युवा सेल से अमित अग्रवाल एक्सपर्ट क्वार्डीनेटर एवं प्रखर मिश्र-नालेज पार्टनर-लखनऊ की टीम द्वारा जनपद के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया। प्रस्तुतीकरण के उपरान्त लाभार्थियों द्वारा पूंछे गये क्वेरी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी किया गया गया। जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए यह आश्वासन दिलाया कि सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना को विभाग एव बैंकों के माध्यम से आपको उद्यम स्थापित करने हेतु पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त प्रशिक्षित लाभार्थियों को अपना उद्योग लगाने एवं स्वयं के रोजगार को स्थापित करने में सरकार का पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी लोग कड़ी मेहनत एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से कार्य करें तो निश्चित रूप से एक स्वच्छंद पक्षी की तरह इस खुले आसमान की अनंत ऊंचाईयों तक उड़ सकेंगे। इस योजना से सरकार की जहाँ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं पर मुख्यमंत्री का विजन प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर इकोनॉमी का स्टेट भी बनाया जाना है। इस कार्यशाला में समस्त बैंकों के जिला समन्वयक खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, कौशल विकास मिशन, आरसेटी आदि के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित लाभार्थी उपस्थित रहे।