Ayodhya

कोल्ड स्टोरेज से लोहे का गेट चोरी प्रकरण में दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली के अकबरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अवध कोल्ड स्टोरेज में हुई चोरी में नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरों की निशानदेही पर लोहे का गेट जहां बरामद किया है वहीं अन्य सामान को राहगीरों को बेचने की बात बताई। चोरों के पास से गेट बिक्री का 850 रुपए भी बरामद किया गया। घटना जलालपुर कोतवाली के भुवा अशरफपुर का है। स्थानीय कस्बा निवासिनी कृति वर्मा पुत्र संदीप वर्मा की तहरीर पर तहरीर में लिखा है कि अकबरपुर मार्ग के भुवा अशरफपुर में अवध कोल्ड स्टोरेज स्थित है। गांव के इंदल यादव और मलिकपुर छितुनी के मेवालाल ने बीते 15 जनवरी की रात को सुनसान पड़े अवध कोल्ड स्टोरेज से लोहे का गेट, ट्रांसफार्मर के कल पुर्जे और समसेवल समेत अन्य सामान चोरी कर कबाड़ी अवधेश कुमार यादव और राहगीरों को बेंच दिया था। पुलिस ने उक्त दोनों चोरों को प्राथमिक विद्यालय से बीते गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।दोनों ने बताया कि कई वर्षों से बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में लगा ट्रांसफार्मर के कल पुर्जे और समसेवल मालीपुर मार्ग पर मिले अनजान व्यक्ति को बेंच दिया था उससे मिले रुपए खर्च हो गए। लोहे का गेट बेचने पर दोनों लोगों को 850 रुपए मिले थे जो जेब में है। पहचान होने के बाद हम लोग डर से घर से भाग गए थे।रखा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध बरामदगी की धारा बढ़ाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा की गई गाली-गलौज धमकी की विवेचना प्रचलित है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!