Ayodhya

कोतवाली जलालपुर परिसर में कंबल वितरण कर हुआ नए साल स्वागत

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। विधायक तथा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले द्वारा कंबल वितरण कर नये साल का स्वागत किया गया। तेज चल रही शीत लहर तथा हाड़ कपकंपाती ठंड से बचने हेतु कोतवाली परिसर जलालपुर में गरीब और निराश्रित लोगों में कंबल वितरण का कार्य किया गया। विधायक राकेश पांडेय उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंहए तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंहए कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत क्षेत्र के अन्य संभ्रान्त नागरिकों की उपस्थिति में जलालपुर कस्बे के निर्धनों को कंबल वितरण करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विधायक राकेश पांडेय द्वारा उपस्थित आमजन से कुशलक्षेम जानते हुए क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा क्षेत्र के विकास का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताए नगर पालिका परिषद के कर्मचारी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों समेत बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!