कोचिंग से लौटे छात्रों पर जानलेवा हमलावरों को पुलिस ने दबोचा

-
कोचिंग से लौटे छात्रों पर जानलेवा हमलावरों को पुलिस ने दबोचा
जलालपुर, अंबेडकर नगर। पुरानी रंजिश के चलते कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे दो किशोरों पर लोहे की राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के आशापार गांव का है। उक्त गांव के निवासिनी सीमा विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उसका पुत्र सुमित विश्वकर्मा तथा भाई निमेष विश्वकर्मा बन्दीपुर बाजार से कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे थे। बन्दीपुर बाजार के पूर्व स्थित ईंट के भट्टे के पास पहुंचने पर विपक्षी इसरार, शादाब, शाहनवाज, पप्पू, इस्माइल निवासी मुंडेरा थाना कटका समेत दर्जनों लोग पुरानी रंजिश के तहत हाथ में हॉकी, डंडे व लोहे की रॉड लेकर हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए हमलावरों द्वारा दोनों किशोरों को मारा पीटा गया तथा दोनों का मोबाइल फ़ोन भी तोड़ दिया गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। घटना से भयभीत परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया। मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन गुरुवार को ही मामले के निस्तारण हेतु सक्रिय जैतपुर पुलिस के उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में मारपीट की घटना में शामिल रहे पांच अभियुक्तों को दबोच लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को विधिक करवाई हेतु न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है।