कॉस्मोपोलिटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों को परीक्षा फल वितरित

अम्बेडकरनगर। औद्योगिक नगरी टांडा में अंग्रेजी माध्यम की केरल के लोगों द्वारा संचालित शिक्षण संस्था कोस्मोपोलिटन इंग्लिश स्कूल मे आज छात्रों को उनका परीक्षाफल वितरित किया गया परीक्षाफल वितरण के दौरान सभी कक्षाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए चेयरमैन अनूप विजय प्रबंधक सर जॉन पोल व प्रधानाचार्य वैशाख सर ने सभी कक्षाओं के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की ज्ञान एक ऐसा मार्ग है जिस मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कभी अपने जीवन मे असफल हो ही नहीं सकता है परीक्षाफल वितरण के दौरान कक्षा यूकेजी के छात्र सैयद शाजान अब्बास पुत्र दानिश मेहदी को अपने कक्षा मे प्रथम स्थान पाने पर क्लासटीचर तब्बसुम मैम ने छात्र शाजान अब्बास के साथ सेल्फी लेकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान आंनद सर शाशांक सर इरफान सर अलीशान सर सोनी मैम तंजीम मैम सहित तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे।