केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार अंबेडकर के सपनों को कर रही साकारः डॉ. धर्मेंद्र

उन्नाव। आज कल ईबीएम के बजाय वॉलेट पेपर से मतदान करने की हिमायत करने वाले कांग्रेस सपा बसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की कॉपियां लेकर टहलते तो हैं लेकिन इसी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के चुनाव में 78000 बैलेट पेपर मत को इनवेलिड कर उन्हें लोकसभा जाने से रोका था , उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने उन्नाव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित गोष्टी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। भाजपा नेता डॉक्टर धर्मेंद्र ने आगे कहा कि देश का इकलौता राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी है जिसका उदय ही बाबा साहब के सपनों के आधार पर हुआ है क्योंकि बाबा साहब समता और समरसता पर आधारित समाज के पक्षधर थे वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय भी अंतोदय के सिद्धांत पर चलकर देश में समता और समरसता पर आधारित समाज को खड़ा करना चाहते थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र आगे कहते हैं कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर देश में एक संविधान एक निशान और एक विधान के हिमायती थे लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने कश्मीर में धारा 370 का समर्थन कर उनके बनाए हुए संविधान का अपमान कर रहे थे लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर वहां के निवासियों को भी आरक्षण सहित अन्य लाभ देने का रास्ता खोल दिया डॉ. धर्मेंद्र यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब को दिल्ली की मोदी सरकार ने उनके जीवन से जुड़े स्थान को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर भारत ही नहीं पूरे विश्व को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दिया है वहीं उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार ने 6 दिसंबर 2017 को अंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की पूरे उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी उसी कड़ी में 6 दिसंबर को ही पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर भी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरे श्याम सिंह श्रीनेत सहित बड़ी संख्या समाजसेवी बुद्धिजीवी और भाजपा जन उपस्थित रहे।