केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान पर राष्ट्रीय पेशवा बाजीराव महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकरनगर। भक्ति शिरोमणि माता मीराबाई के ऊपर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में राष्ट्रीय पेशवा बाजीराव महासंघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह सोनू के नेतृत्व में समर्थकों ने उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन सौंपा। गुलाब सिंह सोनू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जैसे संकुचित मानसिकता एवं इतिहास से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की सदन की सदस्यता सरकार समाप्त करें यानी नियम भी प्रस्तावित करें कि किसी को अपमानित करके बाद में माफी मांग लेने से उसके अपराध का प्रायश्चित कम नहीं होता। ज्ञापन कार्यक्रम में संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह, सहसंयोजक पं विशाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कृष्णा सिंह,जिला उपाध्यक्ष भारत सिंह एवं पियुष तिवारी जी, जिला प्रवक्ता पं भंडारी शर्मा कोषाध्यक्ष मंदीप सिंह, जिला मंत्री सब्लू सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रकाश सिंह एवं कृष्णा सिंह,जिला महामंत्री पं गोपाल तिवारी,विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम जियावन तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।