Ayodhya

किसान के खेत से सोलर पैनल चोरी का मुकदमा दर्ज

 

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने किसान के खेत से माह भर पहले चोरी हुए सोलर पैनल का अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के समैसा खास गांव निवासी किसान राधेश्याम पुत्र राम सहाय ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई साधु शरण के नाम से गाटा संख्या 604 में 31 अगस्त 2024 को एचपी सोलर पंप कृषि सिंचाई हेतु लगवाया था। जिसमें 5 सोलर पैनल के साथ उपकरण लगाया गया था। बीते 31 जनवरी की रात को अज्ञात चोर 3 सोलर पैनल चोरी कर उठा ले गए। जब सुबह खेत की सिंचाई करने गए उक्त की जानकारी हुई। सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक अशरफअली हमराह सिपाही के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल किया और हर चीज का वीडियो बनाया। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर माह भर बाद अज्ञात चोर के विरुद्ध पैनल चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!