Ayodhya

किसानों के जमीन मुआवजे को लेकर भाकियू का 51वें दिन भी धरना जारी

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे पंचायत में 51वें दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे। पंचायत के दौरान किसान नेताओं ने सक्षम अधिकारी से वार्ता करने का अनुरोध किया जिस पर टांडा एसडीएम डॉ शशि शेखर व पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार पंचायत स्थल पर पहुंचकर किसान नेताओं के समक्ष वार्ता किया। वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया प्रशासन ने 10 मार्च तक वार्ता कर समाधान निकलेगा। यदि किसानों के समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों का गुस्सा ही हथियार बनेगा वार्ता से यदि समाधान होगा ठीक है नहीं तो किसान अपनी जमीनों पर जानवर बंधेंगे और ट्रैक्टर खड़ा करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से पहले जिला प्रशासन से पहली वार्ता होगी जिसमें भारतीय किसान यूनियन की टीम और भूमि अधिग्रहण विशेषज्ञ रहेंगे दूसरी वार्ता होली त्योहार के बाद होगी और दूसरी वार्ता विफल होने के बाद किसान हाइवे में गई जमीन पर जानवर बाधगें और ट्रैक्टर खड़ा करेंगे उसके बाद किसान न प्रशासन के पास जाएगा न कोर्ट के पास जाएगा वह अपने जमीन पर जाएगा। यहीं से किसान आंदोलन की शुरुआत होगी। बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 233 से लगभग 12 गांव के प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने प्रथम द्वितीय व तृतीय अधिग्रहण में प्रत्येक गाटे में 0.0510 हेक्टेयर से आवासीय प्रतिकर दिलाए जाने को लेकर पंचायत किया जा रहा है। पंचायत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव अजय सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह, राजवीर सिंह, प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष लक्षि राम वर्मा नगर अध्यक्ष त्रिभुवन मौर्य, मोहनलाल मौर्य, असीम सिद्दीकी सहित अन्य किसान नेता व सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!