किशोरी को भगा ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमें की जांच शुरू

जलालपुर, अंबेडकरनगर। होली के दिन नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना जलालपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव की है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार को होली के दिन घर में उसकी पुत्री अकेली थी। मौका देखकर गांव के ही सचिन कुमार राजभर और आयुष पाल द्वारा उसकी पुत्री को बहलाया फुसलाया गया गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए। उन दोनों इस काम में रमेश राजभर तथा आयुष पाल की मां ने भी सहयोग किया है। पीड़ित पिता ने आरोपियों द्वारा किशोरी का यौन शोषण कर उसके बेचे जाने की की आशंका जताते हुए पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।