किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला स्तरीय मेले का हुआ आयोजन

अंबेडकरनगर। किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय किशोरी मेला का आयोजन कोहिनूर पैलेस शहजादपुर में हुआ। जहां ताराखुर्द व चन्दनपुर न्याय पंचायत के 8 ग्राम पंचायतों से 120 से अधिक लोगों ने भागीदारी किया। किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में किशोरी मेला का उद्घाटन महिला कान्स्टेबल शिवानी सिंह, प्रीतम, नूरजहां व पास्को एक्ट की सपोर्ट पर्सन संतोष श्रीवास्तव के साथ आशा राधा ने किया। मेले का दिशाबोध करतीं हुई गायत्री ने कहा कि किशोरी मेला,बालिकाओं की शैक्षिक व सामाजिक उन्नति के लिए आयोजित होने वाला एक कार्यक्रम है। इस मेले में बालिकाएं अपनी प्रतिभा दिखाती हैं और अपने कौशल को निखारती हैं। किशोरी मेले में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता, आजीविका, शिक्षा, और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना ही हमारा मकसद है। किशोरी मेला को सम्बोधित करतीं हुई कान्स्टेबल नूरजहां ने लोगों को मिशन शक्ति सहित सभी टाल फ्री नम्बर को बताया। कान्स्टेबल शिवानी ने बालिकाओं को पढ़लिखकर अपने सपने को पूरा करने का तरीका बताया। कान्स्टेबल प्रीतम ने विषम परिस्थितियों में बचने के तरीके पुलिस का सहयोग व साइबर क्राइम पर जागरूक किया। साथ ही गरीबी व संसाधनों के अभाव में कैसे खुद को विकसित किया जा सकता है उसका उदाहरण व टिप्स बताया। परिक्षेत्र की आंगनबाड़ी व आशा राधा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं व स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जानकारी दिया। मेले में किशोरियों ने नृत्य संगीत कला भाषण नाटक के मंचन के साथ पोस्टर प्रदर्शनी लगाई व अपने सपने को चार्ट पर उकेरा। मेले के सत्रो का संचालन गुलशन व धीरेन्द्र ने किया।किशोरी मेला को सफल बनाने में निरकला महिमा छोटेलाल चांदनी अंजली ज्योति निधि रानी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।