किराने की दुकान में चोरी की घटना के खुलासे पर व्यापारियों ने कोतवाल को सम्मानित किया
टांडा,अम्बेडकरनगर। बीते दिनों टांडा कोतवाली अन्तर्गत मुबारकपुर निवासी बब्लू मद्धेशिया (सुनील किराना स्टोर) तिवारी चौराहा पर स्थित दुकान में विगत दिनों हुए चोरी के मामले में प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की गई। साथ ही चोरों को पकड़ने के साथ गायब किए गए सामनों को बरामद कर सुपुर्दगी किया गया।प्रशासन द्वारा इस प्रशंसनीय कार्य हेतु व्यापार मंडल की टीम द्वारा टांडा प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी ,जिला उपाध्यक्ष पिंटू जायसवाल ,जिला मंत्री मदनलाल गुप्ता ,मुबारकपुर महामंत्री संजय मोदनवाल ,उपाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया ,युवा नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ,व्यापारी अज्जू मद्धेशिया ,मो. शोएब ,वीरू एवं अनेकों व्यापारियों की सहभागिता रही।