किछौछा में सरकारी जमीनों की जांच कराकर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे को खाली कराया जायेगाः अविनाश सिंह
-
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मीडिया के सवालों पर डीएम ने कहा सुप्रीम कोर्ट व शासन की मंशानुरूप होगी कार्यवाही
टांडा,अंबेडकरनगर। समाधान दिवस के मौके पर शिकायतों का निस्तारण करते हुए कहीं न कहीं विभागों में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में इजाफा होते हुए शिकायत में कमी होना बताता है कि सूबे के मुखिया के फरमान और प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए सफलता की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को लेकर कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से टीम बनाकर काम कर रही है और अवैध अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए प्रयासरत है। वहीं किछौछा नगर पंचायत में हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर कहा कि मामला संज्ञान में आया है। निश्चित रूप से बार-बार मना करने के बावजूद भी जो लोग अवैध अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे ऐसे लोगों को अवैध भू-माफिया की श्रेणी में रखा जाएगा। और उनके खिलाफ ऐसी सख्त कार्यवाही की जाएगी जो मिसाल बनेगी जिससे फिर कोई शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जे का दुस्साहस भविष्य में न करने सके। प्रदेश सरकार व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और निर्देशों का पूरी तत्परता से अनुपालन करते हुए शासकीय संपत्ति बंजर भूमि,सरकारी तालाबों, खलिहानों ,नवीन परतियों पर हुए अवैध कब्जा और अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत के कार्य बहिष्कार के विषय पर कहा कि नगर के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी का काम है और स्वच्छता उनकी प्राथमिकता है। कहा कि ईओ से कहा गया है कि कर्मचारियों को देखें अगर उन्हें कोई दिक्कत है प्राइवेट व्यक्तियों से तो यह उसको देखें और जो सफाई कर्मचारियों को दिक्कत है। वो दिक्कत क्यों है? डीएम ने कहा कि सुनने में आया है कि कर्मचारियों ने तहरीर दिया है। बताया कि अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन को कहां गया है। कि आपस में बैठे और लोगों से बात करे सामंजस बनाते हुए कार्य करें जिससे अच्छा मैसेज जाए। बताया कि राजस्व विभाग की टीम कल गई थी। और पैमाइश भी की है। हर चीज का एक सिस्टम होता है। हम सभी अधिकारी कर्मचारी सरकारी शासनादेशों,जिओ, रूलिंग एक्ट से बधे होते हैं। जो भी डायरेक्शन है। पालन कराया जाएगा अगर किसी ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है फिर वो चाहे जो भी हो उसे निश्चित रूप से हटाया जाएगा। और सफाई की जो मांग जनता की उसको पूरा किया जाएगा। नगर वीडियो को इस बात का कहीं न कहीं भरोसा है कि जिलाधिकारी प्रदेश सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों निर्देशों का शक्ति से पालन करते हुए नगर पंचायत के साइकोलॉजी की बंजर भूमि तालाब पर हुए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को पूरी शक्ति के साथ नियम कानून का पालन करते हुए अवैध कब्जाधारियों व अवैध अतिक्रमणकारियों एवं अवध अतिक्रमण का विरोध करने वालों पर शिकंजा करते हुए वैधानिक कार्यवाही करेंगे। क्योंकि यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि शासकीय संपत्ति की एक-एक इंच की जमीन संरक्षित की जाएगी। दबंग भू-माफियाओं एवं अवैध अतिक्रमणकारियों से शासकीय संपत्तियों को मुक्त कराना उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। किछौछा नगर की जनता किछौछा नगर को 1947 में भारत की आजादी की तरह किछौछा नगर को अवैध कब्जेदारों एवं अतिक्रमणकारियों से मुक्त देखना चाहती है। जिससे नगर के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके और नगर में सरकार की योजनाएं एवं सुविधाओं का लाभ जनता उठा सके।