Ayodhya

कार सवार लोगों ने युवक को जमकर पीटा, मची भगदड़

  • कार सवार लोगों ने युवक को जमकर पीटा, मची भगदड़

जलालपुर अंबेडकरनगर। शराब की दुकान के सामने खड़े एक युवक पर चार पहिया वाहन सवार युवकों ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दिया। घटना को देखकर मौजूद लोगों मे भगदड मच गया साथ ही कई अन्य भी चोटहिल हो गये। परिजन घायल युवक का प्राथमिकी उपचार कराते हुए पुलिस को तहरीर दिया ।पुलिस ने चार युवकों के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।बीते शुक्रवार शाम को मालीपुर चौराहा निवासी शिवम जयसवाल मालीपुर सरकारी शराब की दुकान के सामने एक मछली की दुकान पर खड़ा था।

 

 

इसी बीच चार पहिया वाहन सवार युवक पहुंचे मंसूरपुर ग्राम पंचायत के मजरे करीमपुर निवासी हैप्पी यादव उसके दो भाई और ताहापुर गांव निवासी विपिन कुमार लाठी डंडा लेकर शिवम की पिटाई शुरू कर दिया। शिवम पिटाई से लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस दौरान आस-पास खड़े अन्य लोगों को डंडा से पीटा गया जिससे वे मामूली चोटे लगी और भगदड़ मच गई। सभी युवक वहां से भाग निकले। घायल अवस्था में शिवम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाना ले जाया गया। शिवम ने उक्त के विरुद्ध मारपीट आदि की तहरीर दिया। पुलिस ने शाम को उसे नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

शिवम की तहरीर पर हैप्पी यादव उनके दो भाई नाम अज्ञात और विपिन के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!