कार सवारों को अवैध पिस्टल दिखाने व मारपीट के 4 आरोपियों पर मुकदमा
अम्बेडकरनगर। कार सवार लोगों को अवैध पिस्टल दिखाकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते 31 जनवरी की रात को घटित हुई। बसखारी थाना के बीबीपुर निवासी अविनाश सिंह पुत्र विजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते शुक्रवार की रात 8 बजे चालक अमरजीत पुत्र करिया निवासी कपूरी मोहमदपुर और दोस्त आशु सिंह के साथ किसी कार्यक्रम से कार से लौट रहा था। कार्यक्रम में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। जब हम उक्त लोग कार से बरियावान बाजार के पास पहुंचे। वहां मौजूद आशु सिंह, रोहन पुत्र बजरंग, देवकांत यादव और अजीत सिंह निवासी ईश्वरपुर अवैध पिस्टल दिखाकर मारपीट किया। पुलिस ने तहरीर पर उक्त के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।