कांवड़ियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सीएमओ ने उद्घाटन किया
अंबेडकरनगर। अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहे पर एक अस्थाई स्वास्थ्य कैंप का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने समाजसेवी बरकत अली के आवाहन पर एक अस्थाई स्वास्थ्य कैंप जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित करवाया है। 9 अगस्त तक 24 घंटे यह सेवा चलेगा तमाम शिव भक्तों का कैंप के माध्यम से उपचार हो रहा है समाजसेवी बरकत अली हर साल पुरानी तहसील तिराहे पर कैंप लगवा कर शिव भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं उनका मानना है कि हमारे कर्म ही हमारे जीवन का सही रास्ता दिखाता है और शिव भक्तों पर पुरुष वर्षा करके उनका शहर में स्वागत भी किया। एंट्रेंस फार्मासिस्ट उदित सुबोध उनके साथ स्वास्थ्य कर्मी सौरभ आनंद, इंद्रसेन, अविनाश वर्मा, नीतीश, प्रिंस राव, ऋषि सोनी, मोहम्मद अमजद, प्रवीण सिंह, आदित्य गुप्ता, राज चौरसिया, सत्येंद्र मिश्रा, सौरभ,आलोक कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेंद्र यादव, कौशल कुमार, रंजीत शिव भक्तों की सेवा में लग रहे।