Ayodhya

कांग्रेसियों ने रेल मंत्री को बर्खास्त करने को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में यात्रियों की मृत्यु पर कांग्रेसियों ने रेल मंत्री को बर्खास्त की जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव तथा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में इकट्ठा होकर तहसील परिसर पहुंचे कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए रेलवे के गलत प्रबंधन व व्यवस्था के कारण हुई भगदड़ का आरोप लगाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी साधुराम दुबे को भारत के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रेल मंत्री को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में अक्षम रहने पर बर्खास्त करने, मृतकों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि तथा मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। इस दौरान राजपति सिंह,सुशील गौतम,विवेक कुमार,राजकुमार अग्रहरि,अबू शहमा, मुर्तजा हुसैन, रमजान हकीम, जयकेश वर्मा, राजनाथ दुबे, अजय गौड़, शरद चंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!