Ayodhya

करामत अली की सऊदी अरब में मौत पर परिजनों को डीएम ने दिये चेक

 

अंबेडकरनगर। कुछ दिन पहले सऊदी अरब में मृतक हुए करामत अली पुत्र जलील अहमद खान निवासी ग्राम 103, नत्थूपुर लौधना तहसील जलालपुर के विधिक वारिस शाहजहां पत्नी स्व. करामत जलील अहमद खान निवासी 103, नत्थूपुर लौधना तहसील जलालपुर को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में नियमानुसार धनराशि रूपये- 55,29,954 का चेक प्रदान किया गया। अवगत कराना है कि सऊदी अरब में मृतक करामत अली पुत्र जलील अहमद खान निवासी 103, नत्थूपुर लौधना तहसील जलालपुर के विधिक वारिस को नियमानुसार भारतीय दूतावास द्वारा देय धनराशि रूपये-55,29,954 भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली को उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध करायी गयी धनराशि जिलाधिकारी के खाता में जमा की गयी जिसे जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार मृतक करामत अली के विधिक वारिसों को प्रदान किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!