कराटे प्रतियोगिता में विजेताओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किये सम्मानित
-
बाबा बरूआदास पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों का जताया आभार
अम्बेडकरनगर। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या एवं संबद्ध महाविद्यालयों की दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में किया गया। पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक महंथ देवेन्द्र दास, प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह, कराटे एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव जया त्रिपाठी तथा पर्यवेक्षक डॉ. केके विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विश्विद्यालय तथा नौ महाविद्यालयों सरजू डिग्री कालेज करनैलगंज गोंडा, भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट अयोध्या, आरआरपी.जी. कालेज अमेठी, संत भीखादास रामजस पी.जी. कालेज अयोध्या,पं. वंशराज प्रशिक्षण महाविद्यालय,ग्रामोदय पी.जी. कालेज रामपुर सर्धा, कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर, ग्रामोदय आश्रम पीजी. कॉलेज सया तथा बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन संपन्न प्रतियोगिता में पं.वंशराज प्रशिक्षण महाविद्यालय के अविनाश श्रीवास्तव विजेता तथा आरआरपीजी कालेज अमेठी के विनीत कुमार मौर्य उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के अलग-अलग भारवर्ग का फाइनल राउंड संपन्न हुआ। महिलाओं के अलग-अलग भारवर्ग में अंडर 50 किलो भारवर्ग में कोमल,केएनआई सुल्तानपुर,अंडर 55 किलो. में अंकिता, ग्रामोदय पीजी कॉलेज सया,अंडर 61 किलो. में शिखा यादव, बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम, अंडर 68 किलो. में साक्षी सिंह, तथा 68 किलो से अधिक भारवर्ग में शिखा, विश्वविद्यालय परिसर ने बाजी मारकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पुरुषों के अलग-अलग भारवर्ग में अंडर 50 किलो. में पंकज कुमार रैगर,आर.आर. पीजी कॉलेज अमेठी, अंडर 55 किलो. में लोकेश प्रधान, भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट अयोध्या, अंडर 60 किलो. में हरिओम शर्मा, विश्वविद्यालय परिसर, अंडर 67 किलो. में विपुल शर्मा, भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट अयोध्या, अंडर 75 किलो. में नीरज कुशवाहा, विश्वविद्यालय परिसर, अंडर 84 किलो.में अमीरचंद, विश्वविद्यालय परिसर तथा 84 किलो. से अधिक भारवर्ग में तरुण मिश्रा,संत भीखादास रामजस पीजी कॉलेज अयोध्या ने बाजी मारकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य प्रो.पाडेय, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह,नीरज कुमार,जया त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. के.के विश्वकर्मा ने मेडल,शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। संयोजक एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सत्यप्रकाश पांडेय तथा मीडिया प्रबंधन डॉ.सुधीर कुमार पाण्डेय तथा छायांकन आशीष शर्मा ने किया। भौतिक व्यवस्थापन कार्यालय अधीक्षक अतुल चौधरी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।