Ayodhya

कब्रिस्तान कमेटी के स्वच्छता अभियान को गति देने में एसडीएम ने की सराहना

 

टांडा,अंबेडकरनगर। स्वच्छता अभियान को बढावा देने हेतु कब्रिस्तान मुबारकपुर के परिसर में पालीथीन में फूल लाने पर कब्रिस्तान कमेटी ने पाबन्दी लगा दी है। कमेटी के इस पहल की एसडीएम टाण्डा डा. शशिशेखर ने सराहना की। जानकारी के मुताबिक टांडा के जुड़वे कस्बे मुबारकपुर में स्थित बागे उकबा कब्रिस्तान कमेटी ने पर्यावरण को बचाने , प्रदूषण व गंदगी से बचाव के लिए नई पहल करते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि अब कब्रिस्तान में पालीथीन में फूल कोई लेकर नहीं आयेगा। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में कमेटी के लोगों ने उपजिलाधिकारी टांडा को ज्ञापन देकर मांग किया गया है कि शबे बारात के अवसर पर कब्रिस्तान के बाहर पालीथीन में फूल बेचने पर रोक लगाई जाये जिससे गंदगी से बचाव हो सके और पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिल सके। कमेटी के उपसचिव मो. जफर द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष कमेटी ने सभी दुकानदारों से वार्ता करके उनको फूल बेचने के लिए पतल या कागज का प्रयोग करने का आग्रह किया है। कमेटी के इस पहल की एसडीएम डॉक्टर शशिशेखर ने स्वागत करते हुए कब्रिस्तान कमेटी की जमकर सराहना भी की। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से खालिद मियां, मौ. जगीन चिश्ती, नूरुद्दीन, तनवीर अशरफ, शहवाज आलम तथा नदीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!