Ayodhya

कथा सुनकर वापस लौट रही महिला को चकमा देकर मोबाइल व जेवरात छीन बदमाश फरार

अंबेडकरनगर। कथा सुनकर लौट रही महिला का ब्रेन वास कर मोबाइल और आभूषण लेकर फरार होने वाले दो बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर शहर के पटेलनगर साधना हॉस्पिटल की संचालक साधना वर्मा पत्नी राम आशीष वर्मा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 मार्च दोपहर 4 बजे के करीब वह हाइड्रल कालोनी के पीछे नवीन वर्मा के घर से कथा सुनकर लौट रही थी। इसी दौरान दो बदमाश मुझे मिले और मुझसे बातचीत करने लगे। वे दोनों हाथ में पानी का बोतल लिए हुए थे। बात करते करते उन्होंने मेरा ब्रेन वास कर दिया।वे दोनों बात करते हुए कसौधन की दुकान तक आए मेरा ब्रेन वास कर मोबाइल सोने की चौन बाली अंगूठी और पर्स में रखा रुपया समेत पर्स ले लिया। वे लोग रोडवेज बस स्टेशन की तरफ चले गए।जब मुझे होश आया तो इस ठगी की घटना से हमारे होश उड़ गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध ठगी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!