Ayodhya

कटेहरी विधानसभा का चुनाव पूंजीवाद,वंशवाद बनाम अंत्योदय- डॉ.धर्मेन्द्र सिंह

 

अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा का उपचुनाव पूंजीवाद वंशवाद बनाम अंत्योदय है इसलिए अब हम आपको तय करना होगा कि हम पूंजीवादी वंशवादी व्यवस्था को पुष्पीत पल्लवित करेंगे अथवा अंत्योदय को बढ़ावा देकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सिद्धांत समाज में लागू करके भारतीय संविधान के अनुसार सबके जीवन में खुशहाली लाने का समुचित व्यवस्था करेंगे उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में पामोली सेनपुर सहित आधा दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान जनता जनार्दन से कहीं डॉ. धर्मेंद्र ने आगे कहां की विपक्षी दल के लोग झूठे अफवाहों के बल पर चुनाव को जीतना चाहते हैं मैं आप लोगों से यह निवेदन जरूर करना चाहूंगा कि 20 नवंबर को जव आप मतदान करने के लिए बूथ पर जाइएगा तो यह जरूर विचार कर लीजिएगा कि हमें दिल्ली और लखनऊ में ऐसी सरकार चाहिए जो भारत माता की सीमाओं की रक्षा कर सके। माताओं बहनों के सम्मान गरीबों के उत्थान को बढ़ावा देने वाली पार्टी और प्रत्याशी को विजई बनाना है अथवा वंशवाद पूंजीवाद जातिवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ कानून को तोड़ने वाले और आतंकियों को गले लगाने वाले दल को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा जब प्रदेश में सपा की सरकार थी कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई थी सरेआम माता बहनों के साथ भाईजान रूपी सत्ता का संरक्षण प्राप्त गुंडा छेड़खानी किया करता था और सरकार के मुखिया यह कहा करते थे कि बच्चे हैं गलतियां हो ही जाती है यही नहीं मुख्तार अंसारी, आतीक अहमद, आजम खान सभी के सभी समाजवादी पार्टी के विधायक हुआ करते थे इसीलिए हमारा आप सबसे निवेदन है कि वंशवाद और पूंजीवाद के खिलाफ धर्मराज निषाद को विजई बनाकर राष्ट्रवाद और अंत्योदय के नीतियों का समर्थन कीजिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!