Ayodhya

कटका थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार जोरों पर

  • कटका थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार जोरों पर

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों से चल रहा है जिस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में हो रहे अवैध खनन की सूचना ग्रामीणों द्वारा देने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले तीन ट्रैक्टर व एक लोडर को कब्जे में लेते हुए खनन विभाग को सूचित किया है। मामला कटका थाना क्षेत्र से जाने वाली टुंडी नदी पर तीन ट्रैक्टर व लोडर से दिन रात खुदाई किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा पुलिस से की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर मौके पर उपस्थित ट्रैक्टर चालक व मजदूर अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा सभी गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए थाने ले आया गया। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के पकड़ी गई इन गाड़ियों के चेसिस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए खनन आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो दुल्हूपुर क्षेत्र में भी अवैध मिट्टी खनन का कार्य चोरों से चल रहा है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है, आगे की कार्यवाही खनन विभाग द्वारा की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!