Ayodhya
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी निजी मुचलके पर रिहा
-
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी निजी मुचलके पर रिहा
जलालपुर। अम्बेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बीते शुक्रवार को मालीपुर थाने के मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र चौधरी हमराहियो के साथ खजुरी बाजार मे मौजूद थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति खजुरी टावर के निकट एक पिपिया लिए है जिसमे कच्ची देशी शराब लिए हुए है। पुलिस ने उक्त आरोपी को घेर कर पकड लिया और 10 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम रामसुन्दर उर्फ पप्पू निवासी लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।