Ayodhya
औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों से खंगाले अभिलेख
अंबेडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आरएन मेडिकल स्टोर पहितीपुर ,जय मेडिकल स्टोर आनंदनगर,हर गौरी फार्मा आनंद नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख-रखाव एवं औषधियों के अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख नहीं पाए गए जिनको प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। विक्रय अभिलेख नियमित जारी नहीं किए जा रहे थे जिन्हे नियमित जारी करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कैमरे की जांच की गई कैमरा नहीं लगा पाया गया कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया।