Ayodhya

ओवर ब्रिज निर्माण की सरिया को ट्रक पर लादते चोरों को सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचा

 

टांडा,अंबेडकरनगर। ओवरब्रिज निर्माण में लाये गये सरिया को तीन लोगो द्वारा ट्रक पर चोरी से लादा जा रहा था सिक्युरिटी गार्ड की सूचना सेतुनिगम के कर्मचारियो ने स्थानीय लोगो की मदद से धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने तीनो के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। सौरभ श्रीवास्तव पुत्र स्व. शरण विहारी श्रीवास्तव, ग्राम मोहल्ला लोहियानगर कालोनी थाना-गोरखनाथ जनपद-गोरखपुर ने अलीगंज थाने मे तहरीर देकर बताया कि वह उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ईकाई बस्ती में मेट (सुपरवाइजर) पद पर कार्यरत है। बीते दिनो रात में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के सामान के देखरेख में लगे सिक्युरिटी गार्ड नरेन्द्र कुमार पुत्र दयाराम निवासी- ग्राम पूरे विश्राम मौजा फूलपुर थाना टाण्डा द्वारा मूझे सूचना दी गयी की रेल फाटक के पास एक ट्रक के ऊपर दो तीन व्यक्ति लोहे की सरिया लाद रहे है। जल्दी से आये मैं अकेला हूँ सूचना पर मै अपने साथ संविदाकर्मी कुंवर निलेन्द्र प्रताप सिहं ग्राम बहोरिकपुर, जनपद आजमगढ़ को लेकर जल्दी से वहाँ पहुंचा तो एक ट्रक खड़ी हुई थी जिसका नम्बर यूपी-42 बीटी-5787 नम्बर लिखा था। ट्रक के उपर मोरंग लदी है। जिसके ऊपर लगभग 6-6 मीटर की तीन लोहे की सरिया लदी हुई है। जिसे देखा गया तो हमारे पुल की ही सरिया थी। तीनों का वजन लगभग सवा कुन्तल है। ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी हमारे गार्ड से बहस करते हुए वही पर मिले है जिन्हें हम लोगो द्वारा राहगीरो की मदद से पकड़ लिया गया। तथा पूछने पर एक ने अपना नाम अनिस यादव पुत्र राम बहादुर ग्राम-अचारी का पुर्वा थाना अयोध्या जनपद अयोध्या बताया। तथा दुसरे ने अपना नाम प्रिन्स यादव पुत्र जवाहर लाल यादव ग्राम-अचारी का पुर्वा थाना अयोध्या जनपद अयोध्या, तथा तीसरे ने अपना नाम अंकूर यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव ग्राम शम्शुद्दीनपुर जनपद अयोध्या बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!