ओटीएस योजना को सफल बनाने में उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगी विद्युत सखियां
इल्तिफातगंज, अंबेडकरनगर। सरकार द्वारा लाई गई एक मुश्त समाधान योजना के तहत अधिशासी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन पर उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर व उपखंड अधिकारी आनंद कुमार मौर्य के नेतृत्व में विद्युत सखियों के साथ टांडा ब्लाक पर बैठक आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर ने लोगों को बताया कि एक मुश्त समाधान योजना जो सरकार द्वारा लाई गई है समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा मौका मिला है जिससे समस्त उपभोक्ता अपने विद्युत बिल भार का निवाकरण करवा सकें, और साथ ही साथ यह योजना तीन चरणों में है प्रथम चरण में ज्यादा छूट है द्वितीय चरण में कम छूट है तृतीय चरण में उससे भी कम छूट है, प्रथम चरण 15 दिसंबर से लागू होगा द्वितीय चरण 1 जनवरी से लागू होगा तृतीय चरण 16 जनवरी से लागू होगा। उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर द्वारा विद्युत सखियों को एक मुश्त समाधान योजना जो सरकार द्वारा लाई गई है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा विद्युत सखियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को इस सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना जो लाई गई है उसके बारे में डोर टू डोर जाकर जानकारी दें और उनसे जमा करवाने का काम करें। बैठक में अवर अभियंता इल्तिफातगंजध् महरीपुर विनायक यादव, अवर अभियंता राम जीत चौधरी, अवर अभियंता के के तिवारी, अवर अभियंता संजय यादव, बी एम एम टांडा ब्लाक महेश कुमार ब्लाक मैनेजर आदि अधिकारी व कर्मचारी गण व अंजू, सविता, सुमन सिंह, पूनम आदि 50 से अधिक विद्युत सखियां मौजूद रहे।