Ayodhya

एसपी के निर्देश पर आरएएफ जवानों ने पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च

 

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर कानून तथा शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी विशाल पांडे तथा क्षेत्राधिकार शुभम कुमार के अनुपालन में पैरा पैरा मिलिट्री फोर्स आरएएफ और थाना इब्राहिमपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत इल्तिफातगंज बाजार तथा नगर के विभिन्न वार्डों में पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आरएएफ टीम 2 के सहायक कमांडेंट अजय कुमार वर्मा व थाना अध्यक्ष रितेश पाण्डेय चौकी प्रभारी जैद अहमद थाना इब्राहिमपुर समस्त पुलिस टीम के साथ आगामी त्योहार व 26 जनवरी को देखते हुए नगर पंचायत इल्तिफातगंज में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व्यापारियों एवं आम जन मानस से वार्ता भी किया गया साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। वार्ता के दौरान क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि अगर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को दें। साथ ही साथ फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था आपसी सौहार्द बनाए रखना जनता में विश्वास उत्पन्न करना कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना है। इस दौरान नगर पंचायत इल्तिफातगंज के संवेदनशील स्थानों का जैसे इल्तिफातगंज की पूरी बाजार, मोहल्ला ईश्वर नगर, चमनगंज, औरंगाबाद ,बगीचा, शहजौरा, अंसारगंज आदि सभी जगहों पर पैदल गस्त किया और आम जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। फ्लैग मार्च में उप निरीक्षक विजय त्यागी, धीरेन्द्र सिंह, भारी संख्या में आरएएफ के जवान, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, बालकृष्ण तिवारी, मयंक कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!