एसपी के आदेश पर खतौनी में बने पीलर ढहाने के आरोप में दबंगों पर मुकदमा
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के मीरपुर शेखपुर निवासी हृदय नारायण पुत्र छेदीराम ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी खतौनी की जमीन पर पिलर का निर्माण किया है।बीते 30 दिसंबर की रात 9 बजे विपक्षी जगनारायण देव नारायण शिव नारायण पुत्रगण छेदीराम और सचिन पुत्र छोटेलाल गुंडई के बल पर पिलर तोड़ रहे थे। जब प्रार्थी ने मना किया तो उक्त चारों ने गेट तोड़ दिया और ताला तोड़कर फेंक दिया। विपक्षियों ने जान से मारने की दी। अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उक्त चारों के विरुद्ध तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।