Ayodhya

एसडीएम ने नपं. इल्तिफातगंज कार्यालय का निरीक्षण कर दिये निर्देश

 

इल्तिफातगंज,अम्बेडकरनगर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय का उपजिलाधिकारी टाण्डा डॉ. शशि शेखर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पत्रावलियों के रख-रखाव के बाबत कर्मचारियों को निर्देश दिया। शुक्रवार को एसडीएम ने कार्यालय पहुंचकर उनके द्वारा पत्रावलियों की निगरानी की गयी। उन्होने सम्बंधित पटल लिपिकों को जो पत्रावली इधर-उधर बिखरी थी उसके सम्बंध में रख-रखाव के लिए निर्देशित किया और व्यवस्थित रखने की हिदायत दी। एसडीएम ने कार्यालय में पटल लिपिकों को उन्हे सही ढंग से अपने दायित्व निर्वहन करने को कहा। उन्होने कहा कि कोई भी जरूरतमंद आये तो उसके कार्यों को प्रमुखता से लें और संतुष्ट करें। उन्होने सभी कर्मचारियों को कार्यालय अथवा इर्द-गिर्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी को कार्य करना चाहिए। लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं है। ऐसी दशा में जो भी कार्य हो उसे निष्ठा और लगन से करना चाहिए ताकि लोगों में इसका संदेश बेहतर जाए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!