एनटीपीसी में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

- एनटीपीसी में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
टांडा,अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से 16 से 31 तक स्वचछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ परियोजना के कार्यकारी निदेशक ए.के. चट्टोपाध्याय द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण की शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, प्रतियोगियाएं, नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में व्यापक अभियान चलाकर एनटीपीसी टाउनशिप के उमंग स्टेडियम से सरयू घाट तक प्रभात फेरी, श्रमदान एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लिए नियमित रूप से सभी कार्यस्थलों एवं आवासीय परिसर को स्वच्छ किया जाना नितान्त आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान परियोजना के आसपास अवस्थित स्थानों को भी स्वच्छ किये जाने की कार्य योजना तैयार की गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता के प्रति व्यापक जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से कर्मचारियों के लिए और छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रेरणादायक महिला जागरूकता संवाद भी आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक चट्टोपाध्याय ने सभी कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों तथा केऔसुब के जवानों से स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रियता से भाग लेने की अपील की।