Ayodhya

एनटीपीसी में बालिका सशक्तीकरण को लेकर कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

 

टांडा,अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत एक सप्ताह की निःशुल्क कार्यशाला का शुभारंभ कर्मचारी विकास केन्द्र, एनटीपीसी में समारोह पूर्वक किया गया। समारोह का उद्घाटन परियोजना प्रमुख जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्ष संघमित्रा परिदा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परियोजना प्रमुख जयदेव परिदा ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि एनटीपीसी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक वरदान स्वरुप है इसने विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक कल्याण कार्यों को कार्यान्वित किया है। उन्होंने बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की सराहना की और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह आसपास के वंचित परिवारों से आने वाली बालिकाओं के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। गरिमा महिला मंडल की अध्यक्ष संघमित्रा परिदा ने बालिका सशक्तीकरण अनुवर्ती कार्यशाला में आई हुई बच्चियों से मजबूत रहने और अपनी रुचियों का पता लगाकर उन्हें निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि इस प्रकार यह लड़कियां एक दिन अपने सपनों को साकार कर पाएंगी। इस अनुवर्ती कार्यशाला में आसपास के विद्यालयों में कक्षा छः में अध्ययनरत 10-12 आयु वर्ग की बालिकाओं का चयन उनके अभिभावकों की सहमति के उपरान्त प्रधानाध्यापकों के माध्यम से किया गया है। कार्यशाला में सम्मिलित बालिकाओं को अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों द्वारा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित के साथ ही योग, खेल, ड्राइंग, आत्मरक्षा आदि के बारे में सहज एवं सरल तरीके से जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यशाला का समापन 13 जनवरी को समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष, बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बालिकायें एवं उनके अभिभावकगण एवं फेकेल्टी सदस्य उपस्थित रहे। सी.एस.आर. अधिकारी निष्ठा सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!