Ayodhya

एनटीपीसी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन का सेवा सप्ताह शुभारंभ

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (अग्निशमन शाखा) द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र महाप्रबंधक परिचालन एवं अनुरक्षण, एनटीपीसी टांडा केऔसुब के उप कमांडेंट रागुल एम.आर.अपर महाप्रबंधक अनुरक्षण प्रमोद कुमार ,एनटीपीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार ठाकुर, सहायक कमांडेंट राजीव कुमार सिंह ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक अग्नि रोशियो बाबू निरीक्षक कार्य अहत्तर इमाम तथा एनटीपीसी के परियोजना के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप कमांडेंट रागुल एम.आर ने 14 अप्रैल 1944 को शाहिद हुए अग्निशमन कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए अग्नि सुरक्षा जागरूकता के संबंध में सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी। महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अभय मिश्र ने अपने उद्बबोधन में बताया कि अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के द्वारा हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं एवं मुख्य अतिथि मिश्र ने केऔसुब (अग्निशमन शाखा) के द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किया जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कमांडेंट संजीव कुमार सिंह केऔसुबल टांडा द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किया जा रहे अथक प्रयासों की सराहना किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना किया एवं उपस्थित प्रबंधन वर्ग को संयंत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में आश्वस्त किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!