एक मुश्त समाधान योजना के शिविर में 70 बकायेदारों की बिजली कटी
इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। शासन के मंशानुरूप विद्युत वितरण खंड टाण्डा अधिकारी मोहित कुमार के निर्देशानुसार एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने हेतु विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर के नेतृत्व में अवर अभियंता राम जीत चौधरी, रामनरेश बड़े बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित लाइनमैन उतरेथू बाजार में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया। जहां पर 70 बड़े बकायदारों का विद्युत बिल जमा न होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। उप खण्ड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर द्वारा बताया गया कि जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया है वह एक मुश्त समाधान योजना के कैंप में आ कर ओ टी एस योजना के छूट का लाभ प्राप्त करते हुए बिल का भुगतान करें। साथ ही साथ यह भी कहा कि एक मुश्त समाधान योजना का पहला चरण 31 को समाप्त हो जाएगा इसी लिए सभी उपभोक्ताओं से कहा कि 31 तक रजिस्ट्रेशन समय से करवा लें। ओ टी एस योजना के कैंप में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा आकर इस योजना का लाभ उतरेथू बाजार में लिया गया।