Ayodhya

एक्सपोजर विजिट में जन विकास संस्थान का किशोरी बालिका जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

 

अंबेडकरनगर। किशोरियों को शिक्षा स्वास्थ्य विकास साफ-सफाई स्वच्छता व संगठन निर्माण के मुद्दे सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए एक दिवसीय एक्स्पोजर विजिट जन विकास संस्थान मछलीशहर जौनपुर में किया गया जिसमें कुल 12 किशोरियों व 4 सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 16 लोगों ने भागीदारी किया। जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित एक्सपोजर विजिट के बारे में बतातीं हुई। सचिव गायत्री ने कहा कि जनपद के अकबरपुर विकास खण्ड के ताराखुर्द व चन्दनपुर न्याय पंचायत के अलमापुर, आलमपुर अखई, इस्माइलपुरगंज, हसनपुर, नसीरपुर, उसकी, आदि गांवों की किशोरी बालिकाओं को प्रथम बैच में एक्सपोजर विजिट हो रहा है। यह एक्सपोजर इन बालिकाओं व्यक्तित्व व नेतृत्व निर्माण में कारगर साबित होगा। किशोरियों ने जन विकास संस्थान जैनापुर के कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायतों कुम्भ मेहंदीगंज का भ्रमण किया। वहां पर किशोरी बालिकाओं ने जौनपुर की पीएर एजूकेटर बालिकाओं से मिलकर नेतृत्व विकास व सरकारी योजनाओं की पैरोकारी का तरीका सीखा। व शिक्षा स्वास्थ्य विकास पुलिस विभाग में नेतृत्व की प्रक्रिया को समझा। साथ ही किशोरी समूह का गठन संगठन निर्माण सहित समता समानता मौलिक अधिकार व शोषण मुक्त समाज निर्माण पर अपनी समझ विकसित किया। मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों से आए लोगों को एक-दूसरे से मिलने और सीखने का मौका देना ही एक्सपोजर है। यह एक अहम प्रशिक्षण पद्धति है। इसके जरिए लोग दूसरे समुदायों की विकास गतिविधियों को देख सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं। यह लोगों को टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। यह लोगों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में सीखने का मौका देता है। यह लोगों को अपने समुदाय के बाहर दूसरों के अनुभवों से सीखने का भी मौका देता है। एक्सपोजर विजिट को सफल बनाने में अंजली गरिमा अनुराधा सोनाक्षी ज्योति छोटेलाल निरकला आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!