Ayodhya

एक्शन एंड ने न्याय सँगत भविष्य के लिए जनता की कार्य सूची प्रत्याशियों को सौंपी

  • एक्शन एंड ने न्याय सँगत भविष्य के लिए जनता की कार्य सूची प्रत्याशियों को सौंपी

अंबेडकरनगर |भारतीय लोकतंत्र के महापर्व इस लोकसभा चुनाव मे “उम्मीदवार से सँवाद” कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, सुलतानपुर, आजमगढ़, घोसी, बलिया ,भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र आदि सँसदीय क्षेत्र के इण्डिया गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों से मिलकर जनमाँगपत्र सौंपा गया।
एक्शन एंड एसोसिएशन द्वारा सँचालित इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मानवाधिकार रक्षक एचआरडी मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मजदूर व मजदूरों से सम्बंधित ढांचा, खेतिहर मजदूर, मनरेगा मजदूर, गन्ना श्रमिक, बागान कामगार, बीड़ी मजदूर, मछुआरे, प्रवासी श्रमिक, निर्माण मजदूर, खदान मजदूर, फुटपाथ विक्रेता, गिग श्रमिक, घरेलू कामगार, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, चोल्टरी कामगार, सफाई कर्मचारी, कूड़ा बीनने वाले, बँचित समुदाय, जनजाति समुदाय, घुमन्तू समुदाय, विमुक्त जातियां, दलित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय, बच्चे, महिलाएं व किशोरियां, एकल महिला, विकलांगजन, वृद्धलोग, जलवायु परिवर्तन व आपदा प्रबंधन आदि से सम्बंधित न्यायसँगत भविष्य के लिए जनता की कार्यसूची सौंपी गई और इसको सदन में उठाने की मांग की गई।
कार्यक्रम में मुरादाबाद से प्रेमकुमार,जौनपुर से महाजन, अम्बेडकरनगर से मनोज कुमार, प्रशांत, गायत्री, इसराइल आदि शामिल हुए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!