उर्मिला हॉस्पिटल पर शिविर में डॉ. शैलेंद्र मनीष व समीर ने मरीजों की जांच कर बांटी नि:शुल्क दवाइयां

-
उर्मिला हॉस्पिटल पर शिविर में डॉ. शैलेंद्र मनीष व समीर ने मरीजों की जांच कर बांटी नि:शुल्क दवाइयां
अंबेडकरनगर |जिला मुख्यालय स्थित टांडा रोड उर्मिला हॉस्पिटल एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पर तंबाकू निषेध दिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरण की और सलाह भी दिया |
डेंटल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराया |इस मौके पर एमबीबीएस एमडी चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र पांडेय ने मरीजों को बताया कि इस दौरान भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा स्वयं करना है कहीं भी निकलना हो तो धूप से बचें और यदि कोई समस्या आए तो तत्काल चिकित्सक से सलाह जरूर लें लापरवाही न करें नहीं तो इस गर्मी में समस्या और बढ़ जाएगी |दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीष पांडेय ने मरीजों के परीक्षण के दौरान कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ऐसी दशा में तंबाकू सेवन करने से बचें नहीं तो गंभीर बीमारियों का सामना करने से रोका नहीं जा सकता है |सर्जन डॉक्टर समीर पांडेय ने कहा कि दांतों में यदि कोई समस्या आए तो तत्काल स्थानीय अस्पताल या प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराएं, दांतों की सफाई सभी को करना चाहिए साथ ही साथ तंबाकू पान मसाला, गुटखा जैसे खाने से लोगों को बचना चाहिए इससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा रहता है |उन्होंने कहा कि आज के दौर में इस लापरवाही और बुरी आदतों के चलते तमाम लोगों की कैंसर से मौतें हो रही हैं |इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है |शिविर में आए मरीजों को परीक्षण के अपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई |शिविर को सफल बनाने में शिवानंद प्रदीक एवं कुमारी सरिता का विशेष सहयोग रहा |