Ayodhya

उद्यमियों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। विगत बैठक में प्राप्त निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा के उपरांत बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 2509 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 2268 प्रकरण निस्तारित एनओसी जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान और उनके आवेदनों का त्वरित निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। शासन स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है। जिलाधिकारी ने इस दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद,वित्त पोषण योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु प्लेज पार्क योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 4 वर्ष तक बिना ब्याज के 5 लाख का ऋण आदि के बारे में गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की तथा सभी बैंकों को समस्त प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उद्यमियों एवं व्यापारियों से एक एक करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंकर्स एवं उद्यमी और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!