Ayodhya

उतरेथु पंचायत भवन में सास ,बेटा और बहू सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। रविवार को पंचायत भवन उतरेथू पंचायत भवन बड़ागांव इब्राहिमपुर में सास बेटा बहू सम्मेलन का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम के साधनों का उपयोग करने वाली लाभार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत काना फूसी एवं गुब्बारे के खेल का आयोजन लाभार्थियों के मध्य किया गया। साथ ही हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम तीन बच्चों को खिलौने देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सास बेटा बहू कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजनकी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण, प्रसव पूर्व समस्त जांच, परिवार कल्याण कार्यक्रम आयुष्मान भारत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि विषय में विस्तार से बताया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!