ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट प्रकरण में सात पर पुलिस ने की कार्यवाही

अंबेडकरनगर। ई-रिक्शा चालक के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक ज्ञात और 7अज्ञात दबंगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के न्योतरिया ओवर ब्रिज के पास हुई थी। अकबरपुर कोतवाली के कुर्की महमूदपुर निवासी जतिन पुत्र बलालू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 20 मार्च को न्योतरिया पुल के नीचे अपने ई रिक्शा में सवारी बैठा रहा था। इसी दौरान डेय्याडीह मुबारकपुर निवासी छोटेलाल अपने ई रिक्शा के साथ पहुंचा। मेरे ई रिक्शा में बैठी सवारियों को जबरिया अपने ई रिक्शा में बैठाने लगा। जब विरोध किया तो भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौज देते हुए वह सवारी लेकर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने अज्ञात सात साथियों के साथ ई रिक्शा और बाइक से पहुंचा। हाथ में डंडा लाठी लोहे का रॉड लेकर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से सिर फट गया और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटे आई। इस दौरान गुहार पर अंकुर पटेल , अखिल और तमाम राहगीरों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने पीड़ित ई रिक्शा चालक की तहरीर पर एक ज्ञात सात अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।