ईद की नमाज को लेकर सफाई व्यस्था बेहतर रखने को उपजिलाकारी ने दिए निर्देश

टांडा ,अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम टांडा डॉक्टर शशिशेखर ने की। बैठक में शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज और चार दिन बाद ईदगाह पर होने वाली ईद की नमाज को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। एसडीम डॉक्टर शशिशेखर ने कहा कि बिजली ,पानी व साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी। क्षेत्राधिकार टांडा शुभम कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वो और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी जो गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी,एसओ अलीगंज राजीव श्रीवास्तव,एसएसआई टांडा वेदप्रकाश यादव,मौलाना फैयाजुदीन, नबाब साबरी, गुलाम दस्तगीर, अब्दुल माबूद,नबी अहमद, अमिर खान, रमजान,शाह मोहम्मद एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।